हो नहीं सकता




अमानत हैं तुम्हारी याद मेरी साँसो में
कोई छीन ले ये मुझसे हो नहीं सकता
तुम बेशक मुझको भूल जाओ गंवारा हैं मुझे
मैं तुमको भूल जाऊ हो नहीं सकता
तुम्हारे होठो की नमी अब तक मौजूद हैं मेरे होठों में
कोई मौसम सुखा दे इसे हो नहीं सकता
तुम्हारे आँखों की महक अब तक मौजूद हैं मेरी आँखों में
इस महक को कोई मिटा दे ये हो नहीं सकता
खूब इतराओगी किसी और की बाँहों में आकर
छूट जाओ मेरी बाँहों से हो नहीं सकता
लाखो इल्जाम हैं मोहब्बत के मेरे ऊपर
मैं बाइज्जत बरी हो जाऊ हो नहीं सकता