हमने उनका दिल जीतने की
हजार कोशिशे की
मगर उनके दिल मे हम नहीं
उनके दिल मे तो दूसरो युगलो की
प्यार करने की अदाओ से
जलने कि आदत थी
उन्होने हमारे प्यार करने की
अदाऔ पर ध्यान दिया ही नहीं
हमारी प्यार करने की अदा को
पाने के लिए लोग मरते है
कितना बदनसीब होता है
हजार कोशिशे की
मगर उनके दिल मे हम नहीं
उनके दिल मे तो दूसरो युगलो की
प्यार करने की अदाओ से
जलने कि आदत थी
उन्होने हमारे प्यार करने की
अदाऔ पर ध्यान दिया ही नहीं
हमारी प्यार करने की अदा को
पाने के लिए लोग मरते है
कितना बदनसीब होता है