ऐसी ज़िन्दगी




ऐसी ज़िन्दगी, ये कैसी ज़िन्दगी
क्या मिला मुझे, क्या पाया मैने
क्या करू इसका, क्या कहूँ इसे
मै जानती नही, कोई बताता नही
यारो ने भी छोड दिया दामन मेरा
झूठ के सहारे मै करती हूँ बातें
कोई मुझे पसंद नही करता
किसी को मै अच्छी नही लगती
बर्बादी के सिवा दिया क्या है मैने इसको
इसलिये सब छोड कर जा रहे है मुझ को
ऐसी ज़िन्दगी, ये कैसी ज़िन्दगी