एटीएम से पैसा निकालते वक्त रहें सावधान






जम्मूगांधी नगर इलाके में एक चोर ने सरकारी कर्मचारी का एटीएम कार्ड चुरा लिया। बाद में उस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके उसने ढ़ाई लाख रुपए निकाल लिए। कर्मचारी ने कार्ड चोरी की शिकायत पुलिस को दी थी और एटीएम कार्ड बंद करवाने के लिए कहा था। लेकिन फिर भी पुलिस कुछ नहीं कर पाई। जिस तरह चोर को इतनी बड़ी रकम को धीरे-धीरे निकालने का मौका मिला। अब जब खाता पूरी तरह खाली हो गया तो पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश निवासी गोविंद खजूरिया एमएएम कालेज के सरकारी क्वार्टरों में रहता है। कुछ दिन पहले वह गांधी नगर में एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने आया था। वहां पर एक युवक ने एटीएम कार्ड की हेराफेरी करके कार्ड को चुरा लिया और पासवर्ड भी ले लिया। वहां से अपना काम खत्म करने के बाद गोविंद घर चला गया। दो-तीन दिन बाद जब उसे फिर से पैसों की जरूरत पड़ी और वह एटीएम में पैसे निकालने पहुंचा तो ही उसे सच्चाई का पता चला। उसके पास जो एटीएम था वह उसका नहीं था। उसने इसकी जानकारी गांधी नगर पुलिस को दी।

पुलिस ने उसे कहा कि वह जांच कर लेंगे। इस दौरान वह बैंक में नहीं जा सका क्योंकि उस दौरान छुट्टियां चल रही थीं। दूसरी तरफ कर्मचारी को किसी जरूरी काम के चलते रियासत से बाहर जाना पड़ा।
उसने पुलिस को कहा था कि वह बैंक में जांच करें और एटीएम बंद करवा दें लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई गौर नहीं किया। जब गोविंद वापस आया और बैंक में गया तो पता चला कि उसका खाता बंद नहीं करवाया गया था। इसके बाद गोङ्क्षवद ने अपना खाता बंद करवा दिया और सीधा थाने चला गया।पुलिस को जब अपनी गलती का पता चला तो शुक्रवार को आनन-फानन में मामला दर्ज कर लिया लेकिन चोरी के आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका। अब पुलिस चोर को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।