फिर हाज़िर हूँ आप सबके सामने एक और छोटी सी ग़ज़ल लेकर .... बहर वही ''फायलातुन, फायलातुन, फायलुन' ...
दर्द में दिल के ज़ख्म गाते रहे ।
इस तरह वो हर सितम ढाते रहे ॥
राह में तो मुश्किलें आती रहीं ।
साथ जो थे छोड़कर जाते रहे ॥
याद जो आये थे पीछे छोड़कर ।
उस को अब हर मोड़पर पाते रहे ॥
वो किया न फिर यकीं हम पर कभी ।
अपने सर की हम कसम खाते रहे ॥
‘सैल’ जितनी दूर उनसे हो चले ।
याद उतनी वो हमें आते रहे ॥